Sports

अबुधाबी : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रविवार को कहा कि पूर्व कप्तान असगर अफगान उनके मेंटोर रहे हैं और टी20 विश्व कप के बीच में अचानक से उनके संन्यास लेने के फैसले को स्वीकारना उनके लिए मुश्किल है। अफगानिस्तान ने नामीबिया पर 62 रन की शानदार जीत से अपने पूर्व कप्तान को अच्छी विदाई दी और टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखी।

राशिद ने ट्वीट किया कि महान खिलाड़ी असगर अफगान के संन्यास के फैसले को स्वीकारना काफी मुश्किल है। वह मेरे और टीम के कई युवाओं के मेंटोर रहे हैं। उनकी उपलब्धियां और बलिदान की बराबरी नहीं की जा सकती। आपकी काफी कमी खलेगी भाई।