चेन्नई : रुतुराज गायकवाड़ अगर चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में नहीं खेल पाते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कार्यवाहक कप्तान हो सकते हैं। गायकवाड़ को कुछ दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहनी में चोट लगी थी और चोट के कारण उनका दोपहर के इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। इससे सीएसके के पांच बार के आईपीएल विजेता धोनी टीम की कमान संभाल सकते हैं।
सीएसके के बल्लेबाजी कोच और पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा कि मैच में रुतुराज गायकवाड़ की भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कितनी अच्छी तरह से उबरे हैं। ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी ने कहा कि उसे अब भी दर्द हो रहा है और हम आज नेट्स में उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद फैसला करेंगे। अगर वह नहीं खेलते हैं, तो यह सुनिश्चित नहीं है कि कौन कप्तानी करेगा।
हसी ने दावा किया कि सीएसके ने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है कि गायकवाड़ की जगह कौन लेगा लेकिन उन्होंने कहा कि ‘स्टंप के पीछे कोई युवा खिलाड़ी' एक अच्छा विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने वास्तव में इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचा है। वैसे मैंने इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा है। मुझे यकीन है कि (स्टीफन) फ्लेमिंग और रुतु (गायकवाड़) ने इसके बारे में सोचा होगा।
धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में गायकवाड़ को सीएसके का पूर्णकालिक कप्तान बनने का रास्ता दिया था। फ्रेंचाइजी के इतिहास में धोनी ने 2008 में प्रतियोगिता शुरू होने के बाद से कप्तानी की थी। 2022 में सीएसके ने रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन लगातार हार के कारण धोनी को बीच सत्र में ही पदभार संभालना पड़ा था।