Sports

खेल डैस्क : आईपीएल ऑक्शन 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबको चौकाते हुए 20 साल के समीर रिजवी पर रिकॉर्ड 8.4 करोड़ का दाव लगा दिया। घरेलू ट्वंटी 20 क्रिकेट में नया नाम रिजवी को बड़ी रकम मिलने से क्रिकेट दिग्गज भी हैरान थे तो कईयों ने धोनी की कप्तानी में समीर के तेजी से निखरने की बात भी कही।


रिजवी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) घरेलू लीग में खेले थे। मेरठ के रहने वाले रिजवी ने कानपुर सुपरस्टार की ओर से खलते हुए लीग में सबसे तेज शतक जड़ा था। उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में शानदार 104 रन की पारी खेली थी।


यूपी टी20 लीग में रिजवी ने कानपुर सुपरस्टार्स के लिए 9 पारियों में दो शतक के साथ 455 रन बनाए थे। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिजवी ने सात पारियों में 69.25 के औसत और 139.89 के स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं। 


समीर रिजवी अंडर 23 लिस्ट ए प्रतियोगिता में अग्रणी रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, जहां उन्होंने फाइनल में 50 गेंदों में 84 रन बनाए, जिससे उत्तर प्रदेश विजयी हुआ। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था जिससे वह कई गुणा ज्यादा पैसा कमाने में सफल रहे। टी20 में रिजवी का रिकॉर्ड खास है। वह 50 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 11 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 295 रन बना चुके हैं।