स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 67वें मैच में अर्धशतक लगाकर खास लिस्ट में जगह बना ली है। ब्रेविस ने CSK के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और वह सुरेश रैना के बाद संयुक्त रूप से सबसे CSK के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ब्रेविस ने 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और मोईन अली ने ब्रेबोर्न में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था। रहाणे ने 2023 जबकि मोईन ने 2022 में 19 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। सुरेश रैना CSK के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने वानखेड़े में 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
CSK के लिए सबसे तेज आईपीएल 50 (गेंदों के हिसाब से)
16 सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस वानखेड़े 2014
19 मोईन अली बनाम राजस्थान रॉयल्स ब्रेबोर्न 2022
19 अजिंक्य रहाणे बनाम मुंबई इंडियंस वानखेड़े 2023
19 डेवाल्ड ब्रेविस बनाम जीटी अहमदाबाद 2025
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर गुजरात टाइंट्स को 231 रन का लक्ष्य दिया है। कॉनवे ने 35 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं ब्रेविस ने 23 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से कुल 57 रन (19 गेंदों पर फिफ्टी) बनाए। गुजरात की तरफ से मोहम्मद सिराज और अरशद खान सबसे महंगे गेंदबाज रहे जिन्होंने क्रमशः 47 और 42 रन देकर कोई विकेट अपने नाम नहीं किया।