Sports

नई दिल्ली : देश के शीर्ष खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दिल्ली जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर शानदार जीत हासिल कर भारत को डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ मुकाबले में शुक्रवार को 2-0 की बढ़त दिला दी। 

रामकुमार ने पहले एकल मैच में क्रिश्चियन सिग्सगाडर् को मात्र 59 मिनट में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी जबकि युकी भांबरी ने दूसरे एकल मैच मैच में माइकल टोरपेगार्क को एक घंटे 27 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया। मुकाबले के युगल मैच में शनिवार को रोहन बोपन्ना और दिविज शरण के सामने डेनमार्क के कप्तान फ्रेडरिक नीलसन और जोहानस इंगिल्ड्सन की चुनौती रहेगी। 

शनिवार को ही पहले उलट एकल में रामकुमार का सामना माइकल टोरपेगार्ड से होगा जबकि युकी का सामना क्रिस्टियन सिग्स्गाडर् से होगा। मुकाबले के बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों और गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल ने प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सब कुछ उनकी योजना के अनुसार रहा जबकि डेनमार्क ने भारत की जीत का श्रेय भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को दिया।