Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में कंगारू टीम के खिलाड़ी डेविड वाॅर्नर (David Warner) ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वाॅर्नर के वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूर हो गए हैं। इसी के साथ ही अब वह सबसे तेज वनडे 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है लेकिन वह भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे नहीं छोड़ पाए। 

डेविड वार्नर के वनडे में 5000 रन पुरे 

PunjabKesari, david warner photos, david warner images

वाॅर्नर ने 6.2 ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौका लगाते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने वनडे में 5000 रन बनाने के लिए 115 पारियां खेली। वहीं रो रूट ने ऐसा करने के लिए वनडे में 116 पारियां खेली थी। जहां तक मौजूदा भारतीय कप्तान की बात है तो उन्होंने 114 वनडे पारियों में 5000 रन बनाए थे। कोहली सहित विव रिचर्ड्स ने भी 114 पारियों में ये कमाल किया था। वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वालों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला पहले स्थान पर हैं जिन्होंने ये कमाल महज 101 पारियों में किया है। 

PunjabKesari, david warner photos, david warner images

वनडे में सबसे कम पारियों में 5 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी 

101 हाशिम अमला 
114 विव रिचर्ड्स/ विराट कोहली 
115 डेविड वार्नर 
116 जो रूट 
118 ब्रायन लाया/ शिखर धवन