Sports

नई दिल्ली : साऊथ अफ्रीका के दिग्गज ओपनर हाशिम अमला (Hashim Amla) ने अभी कुछ महीने पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब खबर आई है कि हाशिम अमला जल्द ही वापसी करने वाले हैं। अमला की यह वापसी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि काऊंटी क्रिकेट में होने जा रही है। अमला आगामी दिनों में काऊंटी क्ल सरे की ओर से क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। इसके लिए अमला की सरे क्लब प्रबंधकों से बातचीत लगभग फाइनल है।

हाशिम अमला इस क्लब की तरफ से खेलेंगे 

hashim amla photo, hashim amla image

36 साल के अमला को क्लब प्रबंधन दो साल का करार दे सकता है। यह क्लब इससे पहले मोर्ने मोर्केल को अपने साथ जोड़ चुका है। मोर्ने जब क्लब के साथ जुड़े थे तब उसका कोलपैक डील के कारण खूब विरोध हुआ था। तब क्लब ने इस पर क्लब ने सफाई देते हुए कहा था कि वह देश के लिए खेल रहे खिलाडिय़ों की कमी पूरी करने के लिए डील कर चुके खिलाडिय़ों को शामिल कर रहे हैं। 

हाशिम अमला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

hashim amla photo, hashim amla image

बता दें कि हाशिम अमला ने इसी साल क्रिकेट वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास लेना का फैसला लिया था। अमला का वनडे फार्मेट में रिकॉर्ड बेहद अच्छा है। 27 वनडे शतक लगाने वाले अमला सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जडऩे वाले इकलौते साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हैं।

हाशिम अमला का रिकॉर्ड

hashim amla photo, hashim amla image
टेस्ट : 124 मैच, 9282 रन, 28 शतक, 41 अर्धशतक
वनडे : 181 मैच, 8113 रन, 27 शतक, 39 अर्धशतक
टी-20 : 44 मैच, 1277 रन, 0 शतक, 8 अर्धशतक
फस्र्ट क्लास : 237 मैच, 17765 रन, 52 शतक, 88 अर्धशतक
लिस्ट ए : 243 मैच, 9972 रन, 30 शतक, 52 अर्धशतक
ट्वंटी-20 : 154 मैच, 4284 रन, 2 शतक, 27 अर्धशतक

हाशिम अमला को इस डील का मिला फायदा

कोलपैक डील के मुताबिक जिन देशों का यूरोपीय यूनियन के साथ मुक्त व्यापार संधि हैं, वह यूरोपीय यूनियन में काम कर सकते हैं। 2004 में दक्षिण अफ्रीका के क्लाउड हेंडरसन इस समझौते को साइन करने वाले पहले खिलाड़ी थ। बीते कई सालों में दक्षिण अफ्रीकी खिलाडिय़ों ने बढ़ी संख्या में इसका फायदा उठाया है। इसी कारण दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम को भी नुकसान उठाना पड़ा। खबर है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका अब इस डील को लेकर सख्त कदम उठा सकती है।