Sports

खेल डैस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में 50 रनों से हार झेलनी पड़ी। अफ्रीकी टीम की ओर से डेविड मिलर ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन यह नाकाफी रहा। मिलर ने 363 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 312 रन तक पहुंचाया लेकिन टीम को 50 रन से हार झेलनी पड़ी। मिलर ने मुकाबले में 67 गेंदों पर शतक लगाया। इसीके साथ वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। 

 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक
67 गेंदें - डेविड मिलर बनाम न्यूजीलैंड, 2025
77 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड, 2002
77 गेंदें - जोश इंगलिस बनाम इंग्लैंड, 2025
80 गेंदें - शिखर धवन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013
यही नहीं, आईसीसी वनडे नॉकआउट में डेविड मिलर का प्रदर्शन स्तरीय रहा है। साल 2013 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 56* (51) रन बनाए थे। इसके बाद 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 (18) बेहतरीन प्रदर्शन किया। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 116 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 67 गेंदों पर शतक जड़कर उन्होंने खुद को आईसीसी वनडे नॉकआउट का बड़ा पलेयर साबित कर दिया।

 

David Miller, Virender Sehwag, Champions Trophy 2025, SA vs NZ, cricket news, sports,  डेविड मिलर, वीरेंद्र सहवाग, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, क्रिकेट समाचार, खेल

 


ICC वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
36 वर्ष 95 दिन - रिकी पोंटिंग बनाम भारत, 2011
35 वर्ष 268 दिन - डेविड मिलर बनाम न्यूजीलैंड, आज
35 वर्ष 165 दिन - एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका, 2007
35 वर्ष 10 दिन - विराट कोहली बनाम न्यूजीलैंड, 2023
यही नहीं, आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में उच्चतम औसत के मामले में भी डेविड मिलर (153.00) पहले नंबर पर आ गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के सईद अनवर (128.33), भारत के सौरव गांगुली (85.66) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (85.40) का नाम आता है।


मैच की बात करें तो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हार झेलनी पड़ी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) के शतक की बदौलत 362 रन बनाए थे। द. अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी को 3 तो कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को बावुमा और रासी वेन दूसें ने अर्धशतक लगाकर अच्छी शुरूआत दी लेकिन मध्यक्रम बिखर जाने के कारण पूरी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एक आकर्षण डेविड मिलर की पारी रही। उन्होंने 100 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।