Sports

नई दिल्ली : डेल स्टेन ने इंजरी के कारण टेस्ट क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन उन्हें बीते दिन बढ़ा झटका लगा जब साऊथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें भारत के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया। हालांकि डेल स्टेन ने एक ट्विट के जरिए इसका विरोध भी किया लेकिन कुछ ही देर बाद वह सोशल मीडिया पर घूमती अपनी एक फोटो के कारण चर्चा में आ गए। 

Dale Steyn latest tweet gone viral - Eaten by a Jaguar
दरअसल, डेल स्टेन ने ट्विटर पर अपनी एक मजेदार फोटो पोस्ट की है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दी है- यदि हम वापस नहीं आते हैं, तो संभावित कारणों में शामिल हो सकते हैं ...
या तो हमे किसी एक जगुआर ने खा लिया हो या फिर किसी सांप ने काट लिया हो। स्टेन के इस स्टाइल को उनके फैंस ने खूब सराहा। 

ज्ञात हो कि इंजरी के कारण ही डेल स्टेन को पहले आईपीएल से बाहर होना पड़ा और फिर उसके बाद उन्हें आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गए। जिसका नुकसान दक्षिण अफ्रीका की टीम को उठाना पड़ा और विश्व कप में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। 

Dale Steyn latest tweet gone viral - Eaten by a Jaguar

बता दें कि डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट लिए है जबकि 125 वनडे मैचों में उनके नाम 196 विकेट है। जबकि टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 44 मैचों में 61 विकेट है।