Sports

खेल डैस्क : कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 की कुश्ती स्पर्धा के 74 किग्रा. वर्ग में भारतीय पहलवान नवीन सिहाग ने देश को छठा गोल्ड मेडल दिलाया। नवीन के सामने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के ताहिर थे लेकिन भारतीय पहलवान ने अपने दांव पेच से यह मुकाबला एकतरफा कर दिया। नवीन के इस मेडल के साथ भारत के गेम्स में कुल 10 मेडल हो गए। वेटलिफ्टिंग से भी भारत ने 10 मेडल जीते हैं। 


कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 में ऐसा रहा नवीन का सफर
राऊंड 16 (जीत) :
नाइजीरिया के जान के खिलाफ पहला ही मुकाबला जोरदार हुआ। नवीन इसमें 13-3 से जीतने में सफल रहे।
क्वार्टरफाइनल (जीत) : सिंगापुर के लो होंग येओव के खिलाफ मुकाबला भी एकतरफा रहा। उन्होंने 10-0 से यह मुकाबला जीता।
सेमीफाइनल (जीत) : इंगलैंड के चार्ली बॉलिंग के खिलाफ भी नवीन ने एकतरफा मुकाबला खेला। भारतीय पहलवान की तेजी के आगे वह टिक नहीं पाए। नवीन ने यह मुकाबला 12-1 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल (जीत) : नवीन का फाइनल में पाकिस्तान के ताहिर के साथ मुकाबला हुआ। पाक पहलवान नवीन के दांवपेच के आगे टिक नहीं पाया और 9-0 से मुकाबला गंवा बैठा। 


कॉमनवैल्थ गेम्स की रैसलिंग स्पर्धा में भारत के गोल्ड
गोल्ड :
बजरंग पुनिया, 65 किग्रा फ्रीस्टाइल
गोल्ड : साक्षी मलिक, 62 किग्रा फ्रीस्टाइल 
गोल्ड : दीपक पुनिया, 86 किग्रा फ्रीस्टाइल
गोल्ड : रवि कुमार, दहिया 57 किग्रा फ्रीस्टाइल 
गोल्ड : विनेश फोगट, 53 किग्रा नॉर्डिक फार्मेट
गोल्ड : नवीन सिहाग, 76 किग्रा फ्रीस्टाइल