Sports

खेल डैस्क : चेपॉक के मैदान पर ऐसा पहली बार हुआ है जब सनरइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। इससे पहले यहां हुए 5 मुकाबलों में चेन्नई ही जीती थी। चेन्नई की हार के पीछे पहले खेलते हुए बनाया कम स्कोर रहा। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि हम लगातार विकेट खोते रहे और पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था। यहां 155 रन उचित स्कोर नहीं था क्योंकि पिच बहुत ज्यादा टर्न नहीं कर रही थी। हां, 8-10वें ओवर के बाद यह तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा दो-तरफा हो गई थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था जो सामान्य से अलग था, मुझे लगता है कि हम बोर्ड पर कुछ और रन बना सकते थे।

 

 

यह भी पढ़ें:-  महेंद्र सिंह धोनी के 400 ट्वंटी 20 मैच पूरे, देखें किन क्रिकेटर्स ने छुआ है ये आंकड़ा

 

 

यह भी पढ़ें:-  CSK vs SRH : पहली गेंद पर विकेट, शमी चोटिल न होते तो बनता यह अनोखा रिकॉर्ड

 

 

यह भी पढ़ें:- CSK vs SRH : रविंद्र जडेजा की चालाकी अंपायर ने पकड़ी, गलत बैट लेकर आए थे, बदलवाया

 


धोनी ने कहा कि दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली, हमारे स्पिनरों की गुणवत्ता अच्छी थी और उन्होंने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की और यह थोड़ा रुककर भी आ रहा था, लेकिन हम 15-20 रन से पीछे रह गए। मुझे लगता है कि उन्होंने (ब्रेविस) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मध्य क्रम में कुछ ऐसा ही करने की जरूरत थी, जहां स्पिनरों के आने पर हम थोड़ा संघर्ष करते रहे हैं, यह ऐसा समय है जब हमें बल्लेबाजी के जरिए ऐसा करने की जरूरत है, जहां आप अपने क्षेत्रों को चुनें या अपने क्षेत्र में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करें, मुझे लगता है कि हम यहीं कमी कर रहे हैं और वास्तव में हावी नहीं हो पा रहे हैं और यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप हावी होना चाहते हैं।

 

अंक तालिका : हैदराबाद की तीसरी जीत, 8वें स्थान पर

हैदराबाद ने आखिरकार दो हार के बाद जीत का स्वाद चख ही लिया। सीजन की शुरूआत राजस्थान को 44 रन से हराकर करने वाली हैदराबाद ने इसके बाद लगातार चार मैच गंवाए थे। पंजाब के खिलाफ जीत के बाद मुंबई से लगातार दो मैच गंवाने के बाद उन्होंने अब चेन्नई पर जीत हासिल की है। हैदराबाद इस जीत के साथ ही 8वें स्थान पर आ गई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अपनी 7वीं हार के साथ प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। चेन्नई ने इस सीजन में सिर्फ मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को ही हराया  है। उन्हें आरसीबी, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, मुंबई और अब हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी है।