खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान दर्शकों को एक बार फिर से विंटेज महेंद्र सिंह धोनी के दर्शन हो गए। मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी दी थी। चेन्नई की शुरूआत धीमी रही थी। धोनी जब क्रीज पर आए थे तो स्कोर 141 रन पर 6 विकेट था। लेकिन धोनी ने महज 9 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम स्कोर 176 तक पहुंचा दिया था। धोनी की पारी का सबसे आकर्षण क्षण उनका लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को डिविलियर्स स्टाइल छक्का मारनाा भी रहा। 19वां ओवर फेंकने आए मोहसिन पहले तो धोनी को आगे देखकर लय ही भूल गए। उनकी पहली दो गेंद वाइड गई। फिर जब उन्होंने नॉर्मल गेंद की तो उन्हें एक चौका और एक छक्का पड़ गया। धोनी ने मोहसिन की गेंद पर डिविलियर्स स्टाइल सिक्स मारा जोकि इंटरनेट पर खूब वायरल रहा। वीडियो-
धोनी ने यश ठाकुर की गेंद पर 101 मीटर लंबा छक्का भी मारा। देखें वीडियो-
20वें ओवर में 65 छक्के लगा चुके हैं धोनी
धोनी के नाम आईपीएल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी धोनी ने 20वें ओवर में 16 रन जड़े। धोनी ने इस दौरान 313 गेंदें खेलकर 246 की स्ट्राइक रेट से 772 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53 चौके और 65 छक्के भी निकले हैं। इस सीजन की बात करें तो वह चार चौके और छह छक्के जड़ चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 356.25 चल रही है।
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने पहले खेलते हुए खराब शुरूआत की थी। ओपनर रचिन रविंद्र पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे। इसके बाद रहाणे ने 36 तो कप्तान ऋतुराज ने 17 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। मध्यक्रम में रविंद्र जडेजा चेन्नई के काम आए जिन्होंने 90 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद 40 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। मोईन अली ने 30 तो धोनी ने 9 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया और स्कोर 176 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की शुरूआत भी अच्छी रही। केएल राहुल के साथ मिलकर डीकॉक ने 13 ओवर में ही बिना विकेट खोए 113 रन बना लिए थे। यहां से उनके लिए जीत आसान लग रही थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर