Sports

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस को अपने आईपीएल करियर में रनों के हिसाब से मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सबसे बड़ी हार (63 रन) झेलनी पड़ी। गुजरात के जहां तेज गेंदबाज खूब पिटे तो वहीं, सलामी बल्लेबाज भी फेल हो गए। मैच गंवाने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन ने हार के कारणों पर बात भी की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने हमें मात दे दी, उनका प्रदर्शन शानदार था। हमने पावरप्ले में एक अच्छा स्कोर हासिल करने की कोशिश की। लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया तो गेम धीमी हो गई। यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। 

 

शुभमन ने कहा कि टी20 में आप हमेशा यहां या वहां 10-15 रन के बारे में बात कर सकते हैं, दिन के अंत में यह इस बारे में है कि उन्होंने कितने रन बनाए। इस विकेट पर हम 190-200 का पीछा करने की उम्मीद कर रहे थे। मुझे लगता है कि यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी सीख है। मुझे लगता है कि इस तरह का खेल टूर्नामेंट के बीच या देर के बजाय शुरुआत में होना बेहतर है। हमने हमेशा 190-200 का पीछा करने की उम्मीद की थी, यह वास्तव में अच्छा विकेट था। ऐसा लगा जैसे हमने बल्लेबाजी करते हुए खुद को निराश कर लिया।

 

 

वहीं, अपनी कप्तानी के अनुभवों पर उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारी नई सीख मिल रही है। नए अनुभव मिल रहे हैं। गुजरात टाइटंस जैसी टीम की कप्तानी करना रोमांचक है, हमने पिछले कुछ वर्षों में फाइनल में जगह बनाई है, इसलिए यह बहुत रोमांचक है।

 

मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने एम चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को सीजन के दूसरे मुकाबले में 63 रन से हरा दिया। चेन्नई ने पहले खेलते हुए शिवम दुबे के 51 रनों की बदौलत 206 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य क पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही। मध्यक्रम में साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने थोड़ा टिकने की कोशिश की लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, रहमान, तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए। चेन्नई की टीम इसी के साथ आईपीएल अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।