खेल डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराऊंडर रविचंद्रन अश्विन ने गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में उतरते ही इतिहास बना दिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में उतरते ही उन्होंने चेन्नई की ओर से शतक (100 मैच) बना दिया। वह ऐसा कर एमएस धोनी और सुरेश रैना की एक विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं। वह ऐसे पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने चेन्नई के लिए 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। अश्विन आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये की भारी रकम पर सीएसके में लौटे है। धोनी ने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 237 मैच खेले हैं। देखें पूरी लिस्ट-
सीएसके के लिए सबसे ज्यादा
मैच खेलने वाले खिलाड़ी
237 मैच : महेंद्र सिंह धोनी
176 मैच : सुरेश रैना
175 मैच : रवींद्र जडेजा
116 मैच : ड्वेन ब्रावो
100 मैच : रविचंद्रन अश्विन
प्रत्येक टीम के लिए 100 आईपीएल मैच
मुंबई - पोलार्ड, रोहित, हरभजन, मलिंगा, रायडू, बुमराह
चेन्नई - धोनी, रैना, जडेजा, ब्रावो, अश्विन
कोलकाता - गंभीर, नरेन, यूसुफ, रसेल
बेंगलुरु - कोहली, एबीडी, चहल
राजस्थान - रहाणे, सैमसन
हैदराबाद - भुवनेश्वर कुमार
दिल्ली- ऋषभ पंत
पंजाब - कोई नहीं
बता दें कि अश्विन आईपीएल 2022 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए खेले। राजस्थान आईपीएल मेगा-नीलामी 2025 में अश्विन को फिर से साइन करने के इच्छुक थे, लेकिन चूक गए। अश्विन ने येलो आर्मी के लिए 92 विकेट लिए हैं। वह जल्द ही सीएसके के लिए 100 आईपीएल विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं। 140 विकेट के साथ ड्वेन ब्रावो शीर्ष स्थान पर हैं।
मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। चेन्नई ने टीम में दो बदलाव किए हैं कुरेन की जगह ओवरटन के अलावा विजय शंकर की वापसी हुई है। वहीं राजस्थान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने नीतीश राणा के 36 गेंदों पर 81 तो रियान पराग के 37 रनों की बदौलत 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई को पहले ही ओवर में झटका लगा जब रचिन रवींद्र 0 पर आऊट हो गए। इससे चेन्नई की रन गति थम गई। बता दें कि साल 2020 के बाद से चेन्नई ने कभी 175 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया है।