Sports

नई दिल्ली : आईपीएल के इस सत्र में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वे तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे लेकिन उन्होंने ‘दमदार योजनाओं' के साथ लौटने का वादा किया। आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक पांच बार की चैम्पियन चेन्नई को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया जिसके बाद उसका आखिरी स्थान पर रहना तय लग रहा है। 

फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम नीचे रहना पसंद नहीं करते। हम अच्छा खेलना चाहते थे। हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था। लेकिन अब एक ही रह गया है। शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है। इससे बचा नहीं जा सकता।' 

उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उन्हें पता है और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता ने उनके अभियान को ढर्रे से उतार दिया। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी टीम को ढर्रे पर लाना होगा। हमारे पास अगले साल के लिए मजबूत रणनीति है लिहाजा सभी पहलुओं पर काम किया जाएगा। इस साल शीर्षक्रम से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं पाया।' 

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘बहुत सारे बल्लेबाजी क्रम अच्छी शुरूआत पर निर्भर करते हैं जो हमें नहीं मिल सकी। हमने टुकड़ों में ही अच्छा खेल दिखाया।' तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम में भी उनका चयन हुआ है। फ्लेमिंग ने कहा, ‘उसकी रफ्तार 138-139 के आसपास है। उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लैंग्थ है और सपाट विकेट पर भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की सीम और स्विंग लेती विकेटों पर वह प्रभावी साबित होगा।'