खेल डैस्क : इटली के बोलोगना में इस समय यूरोपियन क्रिकेट लीग टी10 टूर्नामेंट चल रहा है जिसमें जैन नकवी ने मार्खोर मिलानो बनाम सिविडेट मैच में कहर बरपा दिया। जैन मार्खोर मिलानो (Markhor Milano) की ओर से खेलने वाले जैक टीम कप्तान भी हैं। मार्खोर मिलानो की टीम ने जैन के नाबाद 160 रनों की पारी के दम पर 10 ओवर में केवल दो विकेट गंवाकर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। सिविडेट की टीम 9 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे मार्खोर मिलानो को 104 रन से जीत मिली।

जैन नकवी ने अपने पारी में रिकॉर्ड 24 छक्के लगाए। यही नहीं, उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने आखिरी ओवर में गुरप्रीत सिंह की गेंदों पर यह कारनामा कर दिखाया। नकवी इटली की नैशनल टीम की ओर से भी खेलते हैं। उन्होंने अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इटली के लिए खेलते हुए केवल 7 रन बनाए हैं। लेकिन टी10 क्रिकेट में उनका यह रूप देखकर हर कोई दंग है।