Sports

PunjabKesari

मुंबई ( निकलेश जैन ) चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज के दूसरे टूर्नामेंट के लिए शनिवार को हुए नौ मुक़ाबले मे 8 अंक बनाकर भारतीय युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरगासी नें खिताब अपने नाम कर लिया । इस दौरान अविजित रहते हुए उन्होने 7 जीत और 2 ड्रॉ खेले ।,भारत के ग्रांड मास्टर दीप्तयान घोष ,इंटरनेशनल मास्टर आरोण्यक घोष, अल्जीरिया के ग्रांड मास्टर जावेन अंद्रेयसियन और पहले संस्करण के विजेता आर प्रग्गानंधा 7.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान तक रहे । प्रतियोगिता मे 13 देशो के कुल 225 खिलाड़ियों नें भाग लिया ।टाइटल खिलाड़ियों में 18 ग्रांड मास्टर ,31 इंटरनेशनल मास्टर ,2 महिला ग्रांड मास्टर और चार महिला इंटरनेशनल मास्टर शामिल थे । 
छठे से दसवें स्थान तक क्रमशः भारत के ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन ,ग्रांड मास्टर आरआर लक्ष्मण ,ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक ,इंटरनेशनल मास्टर प्रणव आनंद और डीके शर्मा रहे । 
चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ 5 टूर्नामेंट की सीरीज है और जो भी पांचों टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा नाक बनाएगा उसे सीरीज का विजेता माना जाएगा । फिलहाल ग्रांड मास्टर दीप्तयान घोष 18 अंक बनाकर पहले तो प्रग्गानंधा 16 और अरोण्यक घोष 15 अंको पर है ।