Sports

बार्सिलोना ,स्पेन ( निकलेश जैन ) सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में पाँच राउंड के बाद प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन और रूस के अलेक्सींको किरिल अपने पांचों मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । मुरली कार्तिकेयन नें काले मोहरो से हमवतन आदित्य सामंत को तो अलेक्सींको किरिल ने भारत के अभिमन्यु को काले मोहरो से पराजित करते हुए पाँचवाँ अंक बनाया,और अब छठे राउंड में यह दोनों खिलाड़ी आपस मे मुक़ाबला खेलेंगे । राउंड 4 के बाद शीर्ष पर चल रहे अन्य दो  खिलाड़ियों मे यूएसए के नीमन हंस नें अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन से बाजी बराबरी पर खेली और अब वह फीडे के अंटोन डेमचेंकों, अजरबैजान के एलताज सफार्ली और अर्मेनिया के पेट्रोस्यन मेनुएल के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।