Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का आरंभ हो गया है । पहले ही दिन दो मुकाबलों के परिणाम आने से यह संकेत मिल गया है की आने वाले छह राउंड में भी जोरदार संघर्ष देखने को मिलने वाला है ।

पहले राउंड में भारत के लिहाज से सबसे बड़ा मुक़ाबला थे भारत के दो खिलाड़ियों अनुभवी पेंटाला हरिकृष्णा और अर्जुन एरिगासी के बीच , जिसमें हरिकृष्णा नें अपने शानदार एंडगेम के चलते जीत दर्ज करते हुए अपना खाता खोल किया है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा नें क्वीन पान ओपनिंग में 61 चालों में जीत दर्ज की । अन्य मुकाबलों में ईरान के परहम मघसूदलू को उक्रेन के पावेल एलजनोव नें पराजित किया जबकि भारत के डी गुकेश नें यूएसए के लेवान अरोनियन से तो हंगरी के सनन स्जुगिरोव नें सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से बाजी ड्रॉ खेली । अब पहले दिन के बाद हरिकृष्णा और पावेल सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।