Sports

Photo 📸 Shahid Ahamad / ChessBase India

तिरुअनंतपुरम ( निकलेश जैन ) केरल राज्य सरकार द्वारा 17 से 20 नवंबर के दौरान इंटरनेशनल शतरंज फ़ेस्टिवल का समापन भारत के दो उभरते हुए शतरंज खिलाड़ियों प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज़ शतरंज के 10 मुकाबलों से हुआ है ।

मैच के पहले 2689 ब्लिट्ज रेटिंग वाले मेजबान केरल के निहाल सरीन , 2665 ब्लिट्ज रेटिंग वाले प्रज्ञानन्दा के सामने मुख्य दावेदार माने जा रहे थे पर प्रज्ञानन्दा नें पहला मुक़ाबला जीतकर ही अपने इरादे जता दिये , इसके बाद निहाल नें वापसी की और एक समय 5 मुक़ाबले होने के बाद स्कोर 3-2 से प्रज्ञानन्दा के पक्ष में था पर इसके बाद प्रज्ञानन्दा नें बचे हुए 5 मुकाबलों में 4 जीत दर्ज की और एक मुक़ाबला बेनतीजा रहा और प्रज्ञानन्दा नें 7.5-2.5 के बड़े अंतर से यह वन टू वन मुक़ाबला जीत लिया ।

देखे दोनों के बीच हुआ पहला मुक़ाबला