Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर 2023 के पहले पड़ाव एयरथिंग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन का सामना ग्रांड फाइनल में भी एक बार फिर से यूएसए के हिकारु नाकामुरा से ही होगा । रोचक बात यह है की कार्लसन नाकामुरा को हराकर ही ग्रांड फाइनल पहुँचे थे पर इस बार चैम्पियन चैस टूर में हुए बदलाव के तहत हारने के बाद भी हिकारु नाकामुरा के पास ग्रांड फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका था  जिसमें उन्होने यूएसए के ही वेसली सो को टाईब्रेक मुक़ाबले में 2-1 से पराजित करते हुए ग्रांड फ़ाइनल में जगह बना ली है । फाइनल मे एक बार फिर 15 मिनट + 3 सेकंड समय के चार रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

इससे पहले कल खेले गए मुक़ाबले में भारत के अर्जुन एरिगासी को वेसली सो के हाथो 1.5-0.5 से हार का सामना करना पड़ा था , अर्जुन वैसे पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले थे और सेमी फाइनल में कार्लसन से हारकर दूसरे डिविसन में पहुँच गए थे जहां उन्होने हमवतन गुकेश को पराजित कर वापसी की थी ।