Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में युजवेंद्र चहल के नाम शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया है। चहल वनडे में सबसे ज्यादा रन खाने वाले स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले भी स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकाॅर्ड चहल के नाम था।

चहल ने सिडनी क्रिकेड ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 89 रन देते हुए मात्र एक विकेट अपने नाम किया। चहल ने इस दौरान मार्कस स्टोइनिस को पहली गेंद पर आउट किया। यहां खास बात यह है कि उन्होंने अपना ही रिकाॅर्ड तोड़ा है। इससे पहले चहल को 2019 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 88 रन पड़े थे। 

वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय स्पिनर 

युजवेंद्र चहल, 89 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2020)
युजवेंद्र चहल, 88 रन बनाम इंग्लैंड (2019)
पीयूष चावला, 85 रन बनाम पाकिस्तान (2008) 
कुलदीप यादव, 84 रन बनाम न्यूजीलैंड (2020)
रविंद्र जडेजा, 80 रन बनाम वेस्ट इंडीज (2014)
युजवेंद्र चहल 80 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)

अगर ओवरआल बात करें तो वनडे में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में भुवनेश्व कुमार सबसे उपर हैं जिन्होंने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में 106 रन लुटाए थे। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरोन फिंच (114), डेविड वार्नर (69), स्टीव स्मिथ (105) और ग्लेन मैक्सवेल (45) की बदौलत भारत को 375 रन का लक्ष्य दिया। वहीं भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरूआत धमाकेदार तरीके से की लेकिन अब टीम हारती हई नजर आ रही है।