Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के अंतिम चरण ग्रांड फाइनल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुक़ाबले पूरे हो गए और अब अमेरिका के हिकारु नाकामुरा  और विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन कल से बेस्ट ऑफ 7 दिन का सुपर फ़ाइनल खेलते नजर आएंगे । नाकामुरा तो पहले ही रूस के डेनियल डुबोव को 3-0 से हराकर फाइनल पहुँच गए थे और अब मेगनस कार्लसन नें आखिरकार लगातार तीसरे दिन चीन के विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन को पराजित करते हुए फाइनल मे जगह बना ली है । 
दोनों के बीच चौंथे दिन एक बार फिर जोरदार मुक़ाबला हुआ और पहले ही रैपिड मे कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेमी स्लाव ओपनिंग मे 45 चालों मे जीत दर्ज करते हुए अच्छी शुरुआत की । तो दूसरे मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन के किंग्स इंडियन को डिंग नें ध्वस्त करते हुए 31 चाल मे कार्लसन को मात देते हुए स्कोर 1-1 कर दिया । 

PunjabKesari
इसके बाद दोनों के बीच दो और रैपिड ड्रॉ रहे और ऐसे मे 2-2 के स्कोर से पहला टाईब्रेक खेला गया जिसमें दो 5मिनट +3 सेकंड  के मुक़ाबले खेले गए और इसमें भी पहला मैच ड्रॉ रहा पर असली रोमांच शुरू हुए आखिरी ब्लिट्ज़ मुक़ाबले मे जिसमें कार्लसन नें काले मोहरो से बोगो इंडियन ओपनिंग का सहारा लिया और जीत के बिलकुल नजदीक पहुँच गए  बाजी जीतकर 3.5-2.5 के स्कोर से दिन अपने नाम करते हुए फाइनल मे प्रवेश कर लिया ।