Sports

नर्ई दिल्ली :  भारत के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हारने के बाद विंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट थोड़ा नाराज दिखे। गुआना में खेला गया तीसरा टी-20 सात विकेट से गंवाने के बाद प्रेस वार्ता में ब्रेथवेट ने कहा-  हम एक बार फिर से बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए। पोलार्ड ने बेहतर किया। पहले दो मैचों की बजाय इस मैच में हमने कुछ सुधार किए थे। हमें पता था कि 140 का स्कोर अच्छा नहीं होगा लेकिन गेंदबाजों ने एक बार फिर से संघर्ष किया। हमारे लिए टॉप ऑर्डर का न चलना अच्छा नहीं रहा। तीन मैचों में हमारे ओपनर्स केवल 16 ही रन पाए हैं जोकि काफी नहीं हैं।

ब्रेथवेट ने कहा कि मजबूत टोटल की लिए अच्छी शुरुआत होना जरूरी है। हमारा टॉप ऑर्डर अच्छा खेल नहीं दिखा पाया। अगर ऐसा होता तो हम 180 तक पहुंच सकते थे। मुझे व्यक्तिगत रूप से कप्तान के रूप में प्रदर्शन करने की जरूरत है। हम टीम के तौर पर बदलावों के दौर से गुजर रहे हैं। सही कांबिनेशन के लिए हमारी तलाश जारी है। बता दें कि वैस्टइंडीज की टीम पिछले साल भी भारतीय टीम से तीन मैचों की टी-20 सीरीज हारी थी। इस साल फिर से वह टीम इंडिया से हार गई है।