Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली और दिग्गज कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह डाॅस करते नजर आ रहे है। 

PunjabKesari
इस दौरान विराट मैदान पर डांस करके फैन्स का मनोरंजन करते नजर आए। क्रिस गेल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस दौरान विराट उनको भी डांस मूव सिखाते नजर आए। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। विराट कोहली ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 13 ओवर के खेल में एक विकेट पर 54 रन बनाए।