Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में जीरो पर आउट होकर टेस्ट में शर्मनाक रिकाॅर्ड बना दिया है। कोहली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कोहली और विलियमसन 8-8 बार जीरो पर आउट होकर इस लिस्ट में एक साथ थे लेकिन अब कोहली सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ ही वह चौथी बार गोल्डन डक का शिकार भी बने।

टेस्ट में डक आउट 

विराट कोहली : 9 बार
केन विलियमसन : 8 बार
जो रूट : 7 बार
स्टीव स्मिथ : 4 बार

चौथी बार गोल्डन डक का शिकार हुए कोहली

टेस्ट क्रिकेट में 79 मैच खेल चुके कोहली केमार रोच की गेंद पर कैच हैमिल्टन को कैच देकर चौथी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार होना पड़ा था। देखें कब, किस टीम और किस खिलाड़ी के हाथों गोल्डन डक का शिकार बने कोहली - 

वेस्टइंडीज, किंग्स्टन 2019 (केमर रोच)
इंग्लैंड, ओवल 2018 (स्टुअर्ट ब्रॉड)
इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2014 (लियाम प्लंकेट)
ऑस्ट्रेलिया एमसीजी 2011/12 (बेन हिलफेनहास)