Sports

एडीलेड: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी टीम को 10 विकेट से मिली जीत को ‘शानदार' करार दिया, लेकिन साथ ही कहा कि वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम को शाबासी नहीं देना चाहते। बटलर ने इस मैच में नाबाद 80 रन की पारी खेली। 

मैच के बाद बटलर ने कहा, ‘‘हां, यह शानदार प्रदर्शन है। विश्व कप के सेमीफाइनल में इतना अच्छा खेलना शानदार है। लेकिन आज रात हम खुद को शाबासी नहीं देना चाहते। हम निश्चित रूप से फाइनल में हैं जिसके लिये हम काफी उत्साहित हैं।'' 

PunjabKesari

बटलर ने आगे कहा,‘‘हमने आज शाम खेल का आनंद लिया और हम इसके बारे में ‘चेंजिंग रूम' में बात कर सकते हैं और उस प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि इससे ज्यादा आगे सोचें। हमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलना है जो बेहतरीन फॉर्म में है।'' बटलर ने कहा,‘‘यह शानदार मौका है, हम फाइनल में अपने खेल का आनंद लेंगे और अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास कर करेंगे।'' 

सेमीफाइनल मुकाबले की बात करे तो इंग्लैंड ने हेल्स (86 नाबाद) और जॉस बटलर (80 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत गुरुवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान के साथ फाइनल में जगह बनाई। भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बटलर-हेल्स की जोड़ी ने चार ओवर रहते हुए हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाये जबकि कप्तान बटलर ने 49 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 80 रन की अजेय पारी खेली।