खेल डैस्क : ब्रिस्बेन में गाबा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का चौथा दिन धुलने की भी संभावना है। वेदर रिपोर्ट चेक की जाए तो आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। भारतीय टीम इस समय 51 रन पर चार विकेट गंवा चुकी है। अगर चौथे दिन दो घंटे का खेल भी हुआ था तो तेज और ठंडी हवाओं के बीच भारतीय टीम के लिए विकेट बचाना मुश्किल हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो उन्होंने आगामी दोनों दिन बारिश की संभावना जताई है। ऐसे क्रिकेट फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि भारत की बल्लेबाजी अगर ऐसी ही रही तो गाबा टेस्ट बचाने में बारिश बड़ा योगदन दे सकती है।
चौथे दिन ऐसा रह सकता है मौसम
पहले दिन की तरह, चौथे दिन भी बारिश के कारण खेल बाधित हुआ और इसे केवल 33.1 ओवर तक सीमित कर दिया गया। मंगलवार के लिए पूर्वानुमान कोई ख़राब नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक 14 दिसंबर को सुबह और दोपहर में बारिश की 90 फीसदी संभावना है। ब्रिस्बेन सिटी काउंसिल ने निवासियों को औसत से अधिक उमस भरी गर्मी के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। मौसम विशेषज्ञ स्टीव हैडली का कहना है कि इस सप्ताह लगभग सोमवार से बुधवार तक, हम बहुत सारे बादल देख सकते हैं, बारिश की बहुत अधिक संभावना है और कुछ क्षेत्रों में मामूली बाढ़ भी आ सकती है। हम संभावित रूप से देख सकते हैं कि कुछ क्षेत्रों में हर दिन 15 से 20 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होती है।
ऐसा चल रहा है मुकाबला
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह में आगे बढ़ने के लिए गाबा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हो चुकी हैं। पहले दिन बारिश के कारण 14वें ओवर में खेल रोक देना पड़ा। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट गंवाए 28 रन था। दूसरे दिन ट्रेविड हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक जड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। भारतीय टीम खेलते हुए 51 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है। दिन का खेल खत्म होने पर लोकेश राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड