Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे वन-डे में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 59 रन से हरा दिया। वही मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैच में एक शानदार कैच पकड़ा। 

दरअसल, वेस्‍टइंडीज की पारी के 35वें ओवर में भुवी ने अपनी गेंदबाजी पर रोस्‍टन चेज (18) का बेहतरीन कैच लपका। भुवनेश्‍वर  ने अपने बायीं ओर फुल स्‍ट्रेच डाइव लगाते हुए इस कैच को संभव बनाया। चेज  इस गेंद को थोड़ा जल्‍दी खेल गए गेंद उनके बल्‍ले के कोने के हिस्‍से को लगकर सीधे गेंदबाज की ओर पहुंची जहां भुवनेश्‍वर ने कैच लपक लिया। भुवनेश्‍वर ने मैच में क्रिस गेल (11), निकोलस पूरन (42) और केमार रोच (0) को भी आउट किया।

NO Such Result Found