Sports

मुम्बई : कप्तान भुवनवेश्वर कुमार की हैट्रिक की बदौलत गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 10 रनों से शिकस्त दे दी। उत्तर प्रदेश के 160 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने 3 विकेट सस्ते में गंवा दिए। उत्कर्ष सिंह (एक), इशान किशन (8) और कुमार कुशाग्र (9) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट सिंह और अनुकूल रॉय ने पारी संभालने का प्रयास किया। विकास सिंह (23) रन बनाकर आउट हुए। अनुकूल रॉय ने 44 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के लगाते हए 91 रनों की पारी खेली। जब तक अनुकूल क्रीज पर थे तब तक लग रहा था कि यहां से झारखंड यह मैच निकाल लेगा। 

 


मोहसिन खान ने जब उनको आउट किया तब भी झारखंड मैच में बना हुआ था। 16वें ओवर में झारखंड की टीम ने 116 रन बना लिए थे। 17वें ओर में भुवनेश्वर ने पहले मिंज (11) को आउट किया इसके बाद उन्होंने अगली 2 गेंद पर बालाकृष्णा और विवेकानंद तिवारी को आउट कर हैट्रिक पूरी की औऱ झारखंड को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया। उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने झारखंड की टीम को 19.5 ओवर में 150 पर समेटकर 10 रनों से मुकाबला जीत लिया। उत्तर प्रदेश के लिए भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। नीतीश राणा और मोहसिन खान ने दो-दो विकेट लिए। विनीत पनवर, विपराज निगम और शिवम मावी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

इससे पहले आज यहां झारखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन बनाए। रिंकू सिंह 28 गेंदों में 45 रन, प्रियम गर्ग (31) और समीर रजिवी (24) रन ने अहम योगदान दिया। झारखंड की ओर से बाल कृष्णन ने 3 विकेट लिए। विवेकानंद तिवारी को 2 विकेट मिले। अनुकूल रॉय, विकास सिंह और विकास कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।