Sports

चेन्नई : मनिंदर सिंह के 10 अंकों के तूफानी खेल की बदौलत बंगाल वारियर्स ने तीन बार के पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स को गुरुवार को 35-26 से पीटकर प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र की तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बंगाल ने अटैक और डिफेंस में जबरदस्त प्रदर्शन किया। बंगाल ने रेड से 20 और डिफेंस से 11 अंक जुटाए। उसे ऑलआउट से चार अंक भी मिले। मनिंदर ने 18 रेड में 10 अंक बटोरे जबकि रिंकू नरवाल ने डिफेंस में 10 टैकल में पांच अंक जुटाए।

बंगाल की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 33 अंकों के साथ दबंग दिल्ली को तीसरे स्थान पर छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। तीन बार की पूर्व चैंपियन पटना का इस सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा और उसे नौ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा। पटना 17 अंकों के साथ 12 टीमों की अंक तालिका में 12वें और अंतिम स्थान पर है। पटना की तरफ से स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने सर्वाधिक 12 अंक जुटाए लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। पटना ने रेड से 18 और डिफेंस से छह अंक लिए। पटना का डिफेंस खासा कमजोर रहा जिसका उसे नुकसान उठाना पड़ा।