Sports

नई दिल्ली: मुनीष बाली को न्यूजीलैंड के सीमित ओवर दौरे पर भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया और वह वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाले सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले सहयोगी स्टाफ को टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है जिससे लक्ष्मण 18 नवंबर से वेलिंगटन में शुरू होने वाले इस दौरे पर मुख्य कोच होंगे। 

PunjabKesari

भारत इस दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे खेलेगा। न्यूजीलैंड में बाली, ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। बाली आयरलैंड में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के अलावा इस साल के शुरू में कुछ समय के लिये इंग्लैंड में भी टीम के साथ थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ये तीनों न्यूजीलैंड में लक्ष्मण के सहायक होंगे।'' 

भारत का न्यूजीलैंड दौरा

18 नवंबर, शुक्रवार- पहला टी-20, वेलिंगटन
20 नवंबर, रविवार- दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
22 नवंबर, मंगलवार- तीसरा टी-20, ऑकलैंड
25 नवंबर, शुक्रवार- पहला वनडे, ऑकलैंड
27 नवंबर, रविवार- दूसरा वनडे, हैमिल्टन
30 नवंबर, बुधवार- तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च