Sports

खेल डैस्क : बांग्लादेश ने दुबई में आयोजित अंडर 19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में यूएई को 195 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया है। बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर थे जिन्होंने अपनी टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने आशिकुर रहमान शिबली (Ashiqur Rahman Shibli) के 149 गेंदों पर 129 रनों की बदौलत 282 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम 87 रन पर ही ऑल आऊट हो गई थी। इससे पहले बांग्लादेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया था। 

बांग्लादेश की बात करें तो उनकी शुरुआत पहले खेलते हुए खराब रही थी। जीशान आलम 7 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन इसके बाद आशिकुर रहमान शिबली ने चौधरी मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। चौधरी ने 71 गेंदों पर 60 रन बनाए जबककि इसके बाद आए अरिफुल इसलाम ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए। शिबली ने 149 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 129 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति दी। अंत में कप्तान रहमान ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाकर स्कोर 282 तक पहुंचा दिया। 

 

 


यूएई की ओर से अयमान अहमद ने 10 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट लीं। जबकि ओमिद रहमान ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हार्दिक ने 50 रन देकर 1 तो ध्रुव पराशर ने 30 रन देकर 1 विकेट ली।

जवाब में खेलने उतरी यूएई की शुरूआत खराब रही। पांचवें ओवर में आर्यांश शर्मा 17 गेंदों पर 9 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद अक्षत राय भी 22 गेंदों पर 11रन बनाकर चलते बने। तानिश सूरी ने 6 रन बनाए। यूएई की ओर से मध्यक्रम में केवल ध्रुव पराशर ही 40गेंदों पर 25रन बना पाए। इसके बाद आए बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और पूरी टीम 87 रन पर सिमट गई। 

 

बांग्लादेश की गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। मारूफ मृधा ने 7 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लीं। मोहम्मद इकबाल हसन ने 15 रन देकर 2 विकेट हासिल कीं। बोसोन ने 26 रन देकर 3 तो परवेज रहमान ने महज 7 रन देकर 2 विकेट लीं और यूएई को 87 रन पर रोक दिया।