Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को लगता है कि न्यूजीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टेस्ट टीम के लिये सीम गेंदबाजी करने वाले आल राउंडर की मौजूदगी आदर्श होगी। नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली टीम के ज्यादातर सदस्यों को वह शामिल करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आलराउंडर विजय शंकर को दो टेस्ट वाली श्रृंखला के लिए टीम में होना चाहिए। शंकर भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए। 

PunjabKesari
एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान बांगड़ ने कहा, ‘अगर वे 17 खिलाड़ियों के साथ जाते हैं तो एक रिजर्व बल्लेबाज और आलराउंडर के लिए जगह होगी। न्यूजीलैंड की परिस्थितियां सीम गेंदबाजी करने वाले आलराउंडर के लिए आदर्श हैं।' उन्होंने कहा, ‘आप देखो कि कोलिन डि ग्रैंडहोमे की मौजूदगी से न्यूजीलैंड टीम पर कैसा प्रभाव पड़ा। इसलिए विजय शंकर जैसा खिलाड़ी इस जगह के लिए आदर्श उम्मीदवार हो सकता है, लेकिन इसके लिये उसे फिट होना चाहिए और अगर वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो इससे टीम में सही संतुलन आ जाएगा।'