Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। रविवार को सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच साक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते हुए मैच जल्दी खत्म करने का आग्र किया क्योंकि वह मौसी बनने वाली थीं। मैच के बाद यह पोस्ट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

धोनी की विकेटकीपिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए साक्षी ने लिखा, 'कृपया आज मैच जल्दी खत्म करें चन्नई, बेबी आने वाला है...कंट्रेक्शन शुरू हो गया है। अनुरोध है- 'होने वाली बुआ का!'  

PunjabKesari

गौर हो कि सीजन में तीन बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली हैदराबाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बिखरती हुई नजर आ रही है। रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने पहले खेलते हुए ऋतुराज गायकवड़ के 98, डेरिल मिचेल के 52 और शिवम दुबे के 39 रनों की बदौलत 212 रन बनाए थे। जवाब  में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम 134 रन ही बना पाई। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने 27 रन देकर 4, मुस्तिफिजुर ने 19 रन देकर 2 तो पथिराना ने 17 रन देकर 2 विकेट लीं। 
 

NO Such Result Found