Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (96 रन) भले ही शतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकाॅर्ड बना दिया है। बाबर ने अपनी शानदार पारी के दम पर वर्ल्ड कप 2019 में 474 रन बनाते हुए जावेद मियांदाद के 27 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया और पाकिस्तान की तरफ से एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

PunjabKesari

पाकिस्तान की तरफ से एक विश्व कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज जावेद मियांदाद थे जिन्होंने 1992 विश्व कप में 9 मैचों में 437 रन बनाए थे। अब बाबर ने मियांदाद को पीछे छोड़ते हुए इस मामले में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 8 मैचों में ही 474 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी :

474 रन, बाबर आज़म, 2019
437 रन, जावेद मियांदाद, 1992
368 रन, सईद अनवर, 1999
350 रन, मिस्बाह-उल-हक, 2015
349 रन, रमीज़ रज़ा, 1987 और 1992 

बाबर का प्रदर्शन :

मौजूदा विश्व कप में बाबर के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा बाबर ने एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े। उन्होंने इस विश्व कप में कुल 50 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं इस वर्ल्ड कप में उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रहा है।