Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरूआत दी। पर एडम जंपा ने बाबर आजम को आउट करके पाकिस्तान को पहला झटका दिया। बाबर आजम 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही वह टी20 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह इस विश्वकप में 300 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए यह टी20 विश्वकप काफी शानदार रहा है वह फिर चाहे टीम की कप्तानी में हो या फिर बल्लेबाजी में। बाबर आजम ने दोनों ही जगह अपनी टीम को आगे से लीड किया है। इस विश्वकप में बाबर आजम ने 303 रन बना लिए हैं और वह इस विश्वकप में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम इस विश्वकप में रन बनाने के मामले में सबको पीछे छोड़ चुके हैं।

टी20 विश्वकप में 300 से अधिक बनाने वालों की लिस्ट में भी बाबर आजम का नाम शुमार हो चुका है। बाबर टी20 विश्वकप में 300 से अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के बल्लेबाज दिलशान, महेला जयवर्धने और विराट कोहली ही सिर्फ एक विश्वकप में 300 से अधिक बना चुके हैं। देखें रिकॉर्ड - 

विश्व टी20 में सर्वाधिक रन 

319 : विराट कोहली, 2014
317:  तिलकरत्ने दिलशान, 2009
303 : बाबर आजम, 2021 
302 : महेला जयवर्धने, 2010

बाबर आजम

  • विश्व टी20 में 300+ रन बनाने वाला पहला पाकिस्तान खिलाड़ी
  • विश्व टी20 में 300+ रन बनाने वाले पहले कप्तान