Sports

खेल डैस्क : भारत और विंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क मैदान में खेला गया। अक्षर पटेल के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की। उन्होंने 35 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाकर टीम इंडिया को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। अक्षर ने 27 गेंद पर अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया। टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में आठ रन बनाने थे। अक्षर ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को लगातार 12वें सीरीज में मात दी है।

विंडीज (पहली पारी)

  • विंडीज की ओर से शे होप के साथ काइल मायर्स ओपनिंग पर आए। दोनों ने भारतीय गेंदबाज आवेश खान की खूब खबर ली। आवेश का यह डैब्यू मैच है लेकिन उन्होंने अपने पहले तीन ओवर में ही 36 रन लुटा दिए। दोनों स्कोर को 71 तक ले गए जब दीपक हुड्डा ने मायर्स की विकेट निकालकर यह साझेदारी तोड़ी। मायर्स ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए। 
  • विंडीज के लिए शमरह ब्रूक्स ने 36 गेंदों में 35 रन बनाए लेकिन ब्रैंडन किंग शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। इसी बीच शे होप ने अपना अर्धशतक पूरा किया और स्कोर को 200 के पार ले गए। पूरण इस दौरान पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने लंबे लंबे शॉट लगाकर विंडीज की औसत ठीक की। उन्होंने ठाकुर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 77 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाए।
  • वहीं, शे होप ने 125 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद  से अपना शतक पूरा किया। होप का यह वनडे करियर में 13वां शतक है। वह 100वां वनडे भी खेल रहे हैं। होप ने 135 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 115 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने इस दौरान 13 तो रोमारियो शेफर्ड ने 15 रन बनाकर स्कोर 311 पर ला खड़ा किया। 

भारत (दूसरी पारी)

  • टीम इंडिया के लिए ओपनिंग पर शुभमन गिल के साथ कप्तान शिखर धवन आए। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरूआत दी। मैच जब 9.4 ओवर तक पहुंचा तो बारिश आ गई। तब शुभमन 30 तो धवन 11 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि थोड़ी ही देर बाद मैच दोबारा शुरू हो गया तभी धवन की विकेट गिर गई। उन्होंने 31 गेंदों में महज 13 रन बनाए। मायर्स ने बाऊंड्री रोप के पास डाइव लगाकर उनकी शानदार कैच पकड़ी।
  • पहले मैच की तरह शुभमन ने दूसरे वनडे में भी अच्छी शुरूआत की। उन्होंने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। उन्हें मायर्स ने अपनी ही गेंद पर लपका लेकिन तब तक वह 49 गेंदों में 45 रन बना चुका था। सूर्यकुमार यादव ने आते ही एक बड़ा शॉट लगाया लेकिन जल्दी ही मायर्स की गेंद पर वह भी बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 9 रन बनाए।

 

आइए जानते हैं मैच से जुड़े फैक्ट्स-

इन 7 प्लेयरों पर रहेगी नजरें
शमरह ब्रूक्स : 10 मैच, 385 रन, 42 औसत, 75 स. रेट
शे होप : 10 मैच, 340 रन, 37 औसत, 77 स. रेट
शिखर धवन : 8 मैच, 317 रन, 45 औसत, 78 स. रेट
सूर्यकुमार यादव : 8 मैच, 199 रन, 33 औसत, 86 स. रेट
अकिल होसेन : 10 मैच, 15 विकेट, 4.72 इकोनमी
अल्जारी जोसेफ : 7 मैच, 10 विकेट, 4.12 इकोनमी
युजी चहल : 9 मैच, 16 विकेट, 5.16 इकोनमी

दोनों टीमों में पिछले 5 मुकाबले
भारत 4 विकेट से जीता
भारत 6 विकेट से जीता
भारत 44 रन से जीता
भारत 96 रन से जीता
भारत 3 रन से जीता

हेड टू हेड 
दोनों टीमों में अब तक 167 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने 68 तो  वेस्टइंडीज ने 63 मुकाबले जीते हैं। 4 मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं जबकि 2 टाई रहे हैं। 

दोनों टीमों की एकादश
वेस्ट इंडीज :
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स
भारत : शिखर धवन (C), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (W), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन