Sports

सान डिएगो : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन में एक अंडर 71 के स्कोर के साथ शुरूआत की और अब कट में प्रवेश के लिए अगले दौर में उन्हें बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस साल अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे लाहिड़ी ने चार बर्डी लगाए और 3 बोगी किए। वह पहले दौर के बाद संयुक्त 76वें स्थान पर हैं। बिली हर्शेल ने नौ अंडर-63 का स्कोर करके एक स्ट्रोक की बढ़त बना ली है। वहीं माइकल थाम्पसन दूसरे स्थान पर हैं।

NO Such Result Found