Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले प्रैक्टिस मैच खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके ऑलराऊंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का सहारा मिला जिन्होंने 5 चौके और 6 छक्कों से सजी 77 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की। इससे पहले हैदराबाद के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने अच्छी शुरूआत दी थी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए हैदराबाद का मैदान वॉर्नर के लिए घरेलू मैदान रहा था। ऐसे में अपने मनपसंद मैदान पर वॉर्नर ने खुलकर शॉट लगाए। 

Australian star all rounder, Glenn Maxwell, Pakistan vs Australia, cricket world cup 2023, PAK vs AUS, ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑल राउंडर, ग्लेन मैक्सवेल, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट विश्व कप 2023, PAK बनाम AUS

 

वार्नर ने मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। वार्नर 33 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए तो मार्श ने 48 गेंदों पर 31 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 27 तो मार्नेस लाबुछेन ने 31 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया। एलेक्स कैरी के 11 पर रन आऊट होने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल मेंदिखी तो ग्लेन मैक्सवेल ने अपना बल्ला चलाया। मैक्सवेल ने पाकिस्तान के टॉप गेंदबाजों की गेंदों पर जमकर चौके-छक्के बरसाए और 77 रनों की पारी खेली।

 


विश्वकप शुरू होने से पहले मैक्सवेल का फार्म वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए सुखद खबर है। लेकिन यह टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजने की तरह है। टीम इंडिया ने विश्व कप में अपना पहला ही मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। मैक्सवेल का वैसे भी भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहता है। ऐसे में भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर पहला ही मुकाबला गंवाना नहीं चाहेगी।

 

 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसके बाद भी नहीं रुके। कैमरून ग्रीन (50) और जोश इंग्लिस (48) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को 351 रनों तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज उसमान मीर रहे जिन्होंने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। हैरिस रऊफ ने 9 ओवर में जहां 97 रन लुटा दिए तो वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर ने 8 ओवर में 63 रन दे दिए। 

 

दोनों टीमें-
पाकिस्तान (बल्लेबाजी एकादश, क्षेत्ररक्षण एकादश): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान (कप्तान), उसामा मीर , मोहम्मद रिजवान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर।

ऑस्ट्रेलिया (बल्लेबाजी एकादश, क्षेत्ररक्षण एकादश): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन , मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, एडम जम्पा।