Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी, गुरुवार से नागपुर में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई के कई क्रिकेटर भारत की टर्निंग पिचों की काफी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया मीडिया में ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि भारत स्पिन पिचों की मदद से इस सीरीज में जीतना चाहता है।

इन खबरों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खूब मजे लिए हैं। इरफान ने 2013 के वाका टेस्ट की पिच की तस्वीर साझा की है। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। मैच के दौरान पिच में कई दरारें आ गई थी और मैच के दौरान गेंदबाजों के लिए इन दरारों ने काफी हद तक मदद की थी।

 इरफान ने वाका टेस्ट की इस पिच की फोटो साझा करते हुए कैप्शन दिया है,"'हम सब क्रेकिंग सीरीज के लिए तैयार हैं।"

 

गौर हो कि सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट इयान हिली ने बयान दिया था कि अगर भारत अनुचित पिचें तैयार करता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज जीतना काफी मुश्किल होगा। इस बयान को लेकर भारतीय फैंस ने हिली की खूब आलोचना की थी। अब इसी बीच इरफान के इस ट्वीट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को करारा जवाब दे दिया है।