Sports

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को तीन टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया है। एडिनबर्ग के मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से 6 विकेट से जीत हासिल की। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए मुन्से ने 25 तो ब्रैंडन मैकमुलेन ने 39 गेंदों पर 56 रन बनाए और स्कोर 9 विकेट पर 149 तक पहुंचा। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की खराब शुरूआत रही लेकिन मार्श ने 31 और कैमरून ग्रीन ने 62 रन बनाए और 17वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 7 विकेअ तो दूसरा टी20 70 रन से जीता था। 


स्कॉटलैंड : 149-9 (20 ओवर)
मुन्से और हैरिस ने ओपनिंग की। हैरिस 12 तो मुन्से 25 रन बनाकर आऊट हो गए। एक बार फिर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने एक छोर संभाला और 39 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। कप्तान बैरिंगटन 8 तो मैथ्यू क्रॉस 7 ही न बना पाए। मध्यक्रम में माइकल ने 13 और मार्क वॉट ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए और टीम को 149 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज एरोन हार्डी ने 18 रन देकर 2, एबॉट ने 28 रन देकर 2 तो कैमरून ग्रीन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।

 


ऑस्ट्रेलिया : 153-4 (16.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जेक फ्रेजर 0 पर आऊट हो गए। ट्रेविस हेड 12 ही रन बना पाए। तभी कप्तान मिशेल मार्श ने 23 गेंदों पर तीन चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने एक छोर संभाला और तेजतर्रार शॉट लगाए। उन्हें टिम डेविड (14 गेंदों पर 25 रन) का साथ मिला। ग्रीन ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। एरोन हार्डी ने 11 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया :
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा
स्कॉटलैंड : जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (सी), मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, जैक जार्विस, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ, ब्रैडली करी