Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने शतकीय पारी खेलकर लोगों का दिल जीत लिया। डे नाइट इस मुकाबले में वार्नर ने टेस्ट के दूसरे दिन खेलते हुए अपने करियर का 23वां शतक पूरा किया। वार्नर ने इससे पहले गाबा के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी शानदार 154 रन बनाए थे। वार्नर इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर गए हैं। देखें-

पाकिस्तान के खिलाफ 5 शतक के लिए सबसे कम पारियां

david warner photos, david warner images, david warner pic
11 - डेविड वार्नर
17 - राहुल द्रविड़
19 - पोली उमरीगर 
19 - कुमार संगकारा

टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक

david warner photos, david warner images, david warner pic
33 सुनील गावस्कर (203 पारियां) 
31 एलिस्टर कुक (278 पारियां) 
30 मैथ्यू हेडन (184 पारियां) 
27 ग्रीम स्मिथ (196 पारियां) 
23 डेविड वार्नर (146 पारियां) 

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक

david warner photos, david warner images, david warner pic
1. रिकी पोंटिंग 41
2. स्टीव वॉ 32
3. मैथ्यू हेडन 32
4. डॉन ब्रैडमैन 29
5. माइकल क्लार्क 28
6. एलन बार्डर 27
7. स्टीव स्मिथ 26
8. ग्रेग चैपल 24
9. डेविड वार्नर 23
10. जस्टिन लैंगर 23

टेस्ट क्रिकेट में लगातार शतकीय पारियां

david warner photos, david warner images, david warner pic
9 बार - डॉन ब्रैडमैन
7 बार - केन बैरिंगटन
6 बार - डेविड वार्नर
6 बार - स्टीव वॉ
6 बार - रिकी पोंटिंग
6 बार - जैक्स कैलिस

बैन के बाद डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन

david warner photos, david warner images, david warner pic
600+ रन आईपीएल में
600+ रन क्रिकेट विश्व कप में 
10 पारियों में 95 रन एशेज सीरीज के दौरान (केवल असफलता)
3 मैचों की टी 20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ 217 रन
3 टी-20 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 70 रन, स्ट्राइक रेट रही 140+
2 टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 154, 166* (दूसरा टेस्ट जारी)

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सर्वाधिक टेस्ट शतक

23 - रिकी पोंटिंग
21 - मैथ्यू हेडन
18 - डॉन ब्रैडमैन
17 - डेविड वार्नर
17 - माइकल क्लार्क
16 - ग्रेग चैपल