Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने अपने करियर में 42 साल क्रिकेट खेलकर आखिरकार क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि दिनेश ने मंगलावर को अपने संन्यास की धोषणा कर दी। वही मोंगिया टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में भी क्रिकेट खेल चुके है। 

PunjabKesari
दिनेश मोंगिया को इसलिए भी याद किया जाता है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में हुए 2003 के विश्व कप में वीवीएस लक्ष्मण की जगह टीम में चुना गया था। फाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया रनर अप रही थी। पंजाब के मोंगिया ने 1995-96 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लिश काउंटी में अपनी स्पिन का भी शानदार प्रदर्शन किया था। 

PunjabKesari
हालांकि पंजाब की तरफ से मोंगिया ने 2007 में आखिरी बार क्रिकेट खेला था। लेकिन इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने के कारण बीसीसीआई ने उनपर बैन लगा दिया था।उन्होंने लिस्ट ए के 198 मैचों में 10 शतकों और 26 अर्द्धशतकों के साथ 5535 रन बनाए। 2001 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया। जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने 147 गेंदों पर नाबाद 159 रनों की पारी खेली।