Sports

खेल डैस्क : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket 2023) की चैम्पियन एशिया लायंस (Asia Lions) बन गई हैं। फाइनल में एशिया लायंस का मुकाबला दोहा के वैस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के खिलाफ हुआ था, जिसे एशिया लायंस ने अपने सलामी बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ रनों की बदौलत आसानी से जीत लिया। वर्ल्ड जायंट्स ने पहले खेलते हुए जैक कैलिस के 54 गेंदों में 78 रनों की बदौलत 147 रन बनाए थे जिसके जवाब में एशिया लायंस ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 

 

 

वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत की थी। ओपनर मोर्ने वैन विक 0 तो कप्तान शेन वॉटसन भी 0 पर आऊट हो गए। लिंडल सिमंस ने 17 रन बनाए लेकिन उन्हें तनवीर ने रनआऊट कर स्कोर 19 रन पर 3 विकेट कर दिया। इसके बाद जैक कैलिस और रोस टेलर ने पारी को संभाला। कैलिस ने 54 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए तो रोस टेलर ने 33 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 32 रनों का योगदान दिया। कोलिंगवुड 6 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। लेकिन तब तक स्कोर 147 तक पहुंच चुका था।

 

 

एशिया लायंस (Asia Lions) की ओर से स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने बेहतरीन शुरूआत की थी। उन्होंने एक ही ओवर में मोर्ने वैन विक और शेन वॉटसन के विकेट निकाले थे। थिसारा परेरा भी 33 रन देकर 1 विकेट निकालने में सफल रहे। 

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लायंस की ओर से ओपनर उपल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने शानदार शुरूआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 115 रन बनाए थे। थरंगा जहां 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाने में कामयाब रहे तो वहीं, दिलशान ने 42 गेंदों मे 8 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। दिलशान का जब विकेट गिरा तब एशिया का स्कोर 132 हो चुका था। इसके बाद मोहम्मद हफीज और मिसबाह ने जरूरी रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

 

टॉप स्कोरर : उपल थरंगा ने 5 मैचों में 221 रन बनाए। गौतम गंभीर 4 मैच में 215 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। दिलशान 191 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहे। रॉबिन उथप्पा ने 5 मैचों में 137 रन बनाए।

टॉप विकेटटेकर : एशिया लायंस के सोहेल तनवीर पांच मैच में 7 विकेट लेकर लीग के टॉप विकेटटेकर बने। क्रिस मोफू ने 3 मैच में 6 तो हरभजन सिंह ने 5 मैचों में 6 विकेट निकाले।