Sports

खेल डैस्क : चोट से वापसी कर रहे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एशिया कप (Asia cup) के तहत कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल भारत की ओर से वनडे फार्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड बराबर कर चुके हैं। उनसे आगे नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) हैं जबकि धवन 48 पारियों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। पाकिस्तान से पहले मुकाबले से पहले राहुल को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए महज 16 रनों की जरूरत थी। 

 

सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर

48 शिखर धवन
52 नवजोत सिंह सिद्धू
52 सौरव गांगुली
53 विराट कोहली
53 केएल राहुल
 

बता दें कि सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पर हैं जिन्होंने 40 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया है। दूसरे नंबर 45 पारियों के साथ पाकिस्तान के जहीर अब्बास, इंगलैंड के केविन पीटरसन और पाकिस्तान के ही बाबर आजम बने हुए हैं। भारत की ओर से शिखर धवन महज 48 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं। 

 

Asia cup 2023, KL Rahul, Virat Kohli, Shikhar dhawan, cricket news, sports, Team india, एशिया कप 2023, केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, क्रिकेट समाचार, खेल, टीम इंडिया

 

केएल राहुल विभिन्न टीमों के खिलाफ

बनाम अफगानिस्तान : 2 मैच, 90 रन
बनाम ऑस्ट्रेलिया : 11 मैच, 392 रन
बनाम बांग्लादेश : 4 मैच, 172 रन
बनाम इंगलैंड : 9 मैच, 210 रन
बनाम न्यूजीलैंड : 4 मैच, 205 रन
बनाम पाकिस्तान : 1 मैच, 57 रन
बनाम साऊथ अफ्रीका : 4 मैच, 102 रन
बनाम श्रीलंका : 8 मैच, 249 रन
बनाम विंडीज : 5 मैच, 282 रन
बनाम जिमबाब्वे : 6 मैच, 227 रन
(पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले के आंकड़े)

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।