Sports

जालन्धर : अपने 200वें मैच में सरप्राइज के तौर पर कप्तान बनकर मैदान में उतरे एमएस धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक टाई मैच के लिए रन आऊट होने और कुछ गलत डिसीजन को जिम्मेदार बताया है। धोनी ने कहा कि विकेट काफी धीमा खेल रही थी। हम पहले ही अपने मेन प्लेयरों के बगैर खेल रहे थे। लेकिन बावजूद इसके हमारे ओपनरों के बाद की प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस मैच में आसानी से आगे बढ़ सकते थे लेकिन अहम मौके पर दो रन आऊट और कुछ विवादित निर्णय (एलबीडब्ल्यू) के कारण मैच हमसे दूर हो गया।

धोनी ने कहा कि अफगानिस्तानी प्लेयरों ने अच्छा खेल दिखाया। उनका खेल बड़ी तेजी से सुधर रहा है। उन्होंने एशिया कप में जिस तरह शुरुआत की थी यह सचमुच आनंदमय थी। अफगानिस्तान पिछले कुछ समय से अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। दुबई में जहां विकेट काफी स्लो थी। वहां अफगानिस्तान के बॉलरों ने शानदार गेंदबाजी की। मैं यह नहीं कहता कि हम रनों का पीछा करते वक्त थोड़ा कमजोर थे लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। कुछ विवादित डिसीजन का जरूर रिव्यू होना चाहिए।