Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जा रहे मैच में खेला जा रहा है। इस मैच में जोशुआ फिलिप के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। आर अश्विन ने विराट को 29 रन पर आउट किया और पहली बार आईपीएल में उन्हें विराट का विकेट मिला। 

PunjabKesari

आईपीएल में बिना आउट हुए एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक गेंदें खेलने का रिकॉर्ड -

125 - कोहली बनाम अश्विन
98 - कोहली बनाम ब्रावो
78 - कार्तिक बनाम मोहित
73 - गंभीर बनाम ए मोर्केल
69 - गंभीर बनाम भुवनेश्वर
65 - कैलिस बनाम ज़हीर

PunjabKesari

यह पहला मौका है जब पहली बार अश्विन को विराट का विकेट मिला है। उन्हें विराट को आउट करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। अश्विन ने विराट को 9 पारियों और 125 गेंदों बाद आउट किया है। इतना ही नहीं विराट का अश्विन के खिलाफ बल्ला खूब बोलता है। देखें एक गेंदबाज के खिलाफ विराट के सबसे अधिक रन 

आईपीएल में कोहली के एक गेंदबाज के खिलाप सबसे अधिक रन - 

159 * - अश्विन
158 - मिश्र
151 - ब्रावो
141 - उमेश यादव
123 - जडेजा / चावला

PunjabKesari

गौर हो कि विराट के बल्ले इस आईपीएल सीजन में अच्छे रन निकले हैं। विराट ने कई मौकों पर टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है। विराट के नाम इस साल आईपीएल में 460 रन निकले हैं जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाएं है। उनका इस सीज़न में सर्वाधिक स्कोर 90 रन रहा है।