Sports

ब्लेन : भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल यहां 3एम ओपन के दूसरे दौर में कट से चूकने के कारण बाहर हो गए। उनके अलावा भारतीय मूल के स्वीडन के गोल्फर डेनियल चोपड़ा और भारतीय मूल के अमेरिकी साहिथ थिगाला भी कट में जगह बनाने से चूक गए। अटवाल का दो दौर का स्कोर 73 और 78 रहा। थिगाला ने दोनों दौर में 73 के कार्ड खेले जबकि चोपड़ा ने पहले दौर में 78 और दूसरे दौर में 73 का कार्ड खेला। स्कॉट पीयर्सी पांच अंडर 66 का कार्ड खेलकर चार स्ट्रोक की एकल बढ़त बनाये हैं।

NO Such Result Found