Sports

मुंबई : इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रूपए में खरीदा जबकि वह इस साल आईपीएल में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे और इस खिलाड़ी का कहना है कि टीम का परिवार जैसा माहौल उन्हें सुरक्षित महसूस कराता है। 

दाईं कोहनी के उपचार के लिए दो बार सर्जरी करा चुके 26 साल के आर्चर चोट से उबरने के लिए इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे। लेकिन वह भविष्य में फ्रेंचाइजी से जुड़ने की संभावना से काफी उत्साहित हैं। आर्चर ने टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, ‘मुंबई इंडियंस की टीम परिवार की तरह है और परिवार की तरह का माहौल रखने वाली टीमें हमेशा अच्छा करती हैं। इसलिए हैरानी की बात नहीं है कि हमने पांच खिताब अपने नाम किए हैं।' 

उन्होंने कहा, ‘पॉली (कीरोन पोलार्ड) इसमें 10 वर्षों से है, (लसिथ) मलंगा वहां लंबे समय से है, ऐसा ही रोहित (शर्मा) के साथ है। जब आप नए खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़ते हो तो ये चीजें आपको सुरक्षित महसूस कराती हैं।' 

NO Such Result Found